logo

संभल -गुन्नौर तहसील में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर बुधवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल तथा एसडीएम रम

संभल -गुन्नौर तहसील में गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर बुधवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल तथा एसडीएम रमेश बाबू ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
ग्राम बझांगी में बाढ़ राहत चौपाल लगाकर गांव वालों के साथ बैठक की
बाढ़ से प्रभावित ग्राम बझांगी के ग्राम वासियों से भी बातचीत की।
जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों को बाढ़ से संबंधित तैयारियों व आवश्यक व्यवस्थाओं की भली-भांति जानकारी देकर अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। कहा बाढ़ चौकी 24 घंटे सक्रिय हो। स्वास्थ्य टीम को निर्देशित किया कि गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ितों को जागरूक करें। पीने के पानी में क्लोरीन मिलाकर पीएं। खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करें। जिसको खाद्यान्न नहीं मिला है, उसको घर पहुंचाया जाए। जलस्तर के सामान्य होने के बाद बाढ़ क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी। ग्रामीणों से रूबरू होते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो बाढ़ चौकी पर तैनात अधिकारी से संपर्क करें। बाढ़ कंट्रोल नंबर फोन पर बात करें। कटान पीड़ितों को सभी प्रकार की व्यवस्था पूर्ति विभाग को करने के लिए कहा। सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिया तहसील के अधिकारी सतर्क रहें साथ-साथ गांव के लोगों को बताया रात में किसी भी समय आप किसी अधिकारी को बुला सकते हो इस मौके पर जिला अधिकारी मनीष बंसल , उपजिलाधिकारी रमेश बाबू, खंड विकास अधिकारी जुनावई अखिलेश कुमार
,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ चमन कुमार आदि सभी तमाम अधिकारी शामिल रहे।

3
2373 views